रायपुर। दिगम्बर जैन महिला मंडल, मालवीय रोड रायपुर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर, टिकरापारा में आज सेवा एवं सहयोग पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर दो विद्यार्थियों को वार्षिक शाला शुल्क राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही विद्यालय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दो नग दरी का वितरण भी महिला मंडल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती सरिता जैन, सचिव श्रीमती सपना संजय जैन, सदस्य श्रीमती रेखा जैन, श्रीमती रजनी जैन, श्रीमती लता गुलशन जैन, श्रीमती लता नरेश जैन तथा नीरा आंटी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता यादव, समाजसेवी श्री पीयूष जैन एवं विद्यालय की शिक्षिकाएँ भी सम्मिलित हुईं। दिगम्बर जैन महिला मंडल द्वारा किया गया यह पहल सामाजिक उत्तरदायित्व तथा शिक्षा के प्रति संवेदनशीलता की प्रेरणादायी मिसाल प्रस्तुत करती है, जो समाज में सहयोग की भावना को और मजबूत करती है।
