।मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में खलबली मचाने वाला मामला सामने आया है, जहां जावर थाना क्षेत्र के पेठिया गांव स्थित मस्जिद के इमाम जुबेर अंसारी के कमरे से लगभग 19 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए गए। जानकारी मिलते ही बीजेपी विधायक कंचन तनवे तुरंत एसपी कार्यालय पहुंची और एडिशनल एसपी महेंद्र तारनेकर से मामले की जानकारी ली। विधायक ने मांग की है कि सभी मदरसों और मस्जिदों की जांच की जाए, क्योंकि नकली नोटों का यह मामला देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हो सकता है। उन्होंने इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भी करने की बात कही। पुलिस ने आरोपी जुबेर अंसारी के कमरे को सील कर दिया है। गौरतलब है कि इमाम जुबेर अंसारी पहले भी महाराष्ट्र के मालेगांव से 10 लाख रुपए की नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार हो चुका है। यह मामला नकली नोटों की संगठित गतिविधियों पर चिंता बढ़ा रहा :
