जशपुर। कुनकुरी इलाके में गढ़ाकटा शमशान घाट में जूनस बड़ा (60) का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इसी दौरान अचानक तीन हाथियों का झुंड वहां आ धमका। हाथियों के आने से अंतिम संस्कार में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। डर के मारे लोग इधर-उधर भागने लगे। हाथियों ने वहां खड़ी गाड़ियों को तोड़ फोड़ दिया। इसके एक दिन पहले हाथियों ने जूनस को उनके खेत में कुचलकर मार डाला था, जिससे लोग और भी डर गए। मौके पर रेंजर सुरेंद्र होटा की टीम दौड़ी और फटाके तथा मशालों की मदद से हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा गया। इस घटना के बाद ग्राम प्रधान ने लोगों को सावधान रहने और रात में घर से बाहर न निकलने का निर्देश दिया।
