रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संबोधन के वीडियो में छेड़छाड़ एवं एडिट कर मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कराने भाजपा का प्रतिनिधिमंडल आज एसपी कार्यालय पहुँचाकर अपराधियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की। इस दौरान शहर जिला रमेश ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी, शताब्दी पांडेय, डॉ. किरण बघेल, जिला महामंत्री अमित मैशरी, गुंजन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष सत्यम दुवा, अकबर अली, नवीन शर्मा, जिला प्रवक्ता शिवजलम दुबे, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, अर्पित सूर्यवंशी, वासु शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।
