हरदोई: हिस्ट्रीशीटर परशुराम की मंगलवार रात ईंट से चेहरा कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका शव बाजीराव गांव के संपर्क मार्ग के किनारे शव पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने को नमूने लिए। मृतक के भाई की तहरीर पर तीन के विरुद्ध हत्या की एफआइआर दर्ज की गई है।
एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह के साथ सीओ हरियावां अजीत सिंह चौहान ने घटना की पड़ताल की। दीपावली पर जुआ में विवाद की बात सामने आई है। पुलिस मुख्य आरोपित समेत दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीसी कैमरे की फुटेज व अन्य बिंदुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
