कोरबा। एसईसीएल कॉलोनी में युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक की पहचान 32 फणीभूषण ध्रुव के रूप में हुई है। वह रिटार्यड सहायक उप निरीक्षक कलम सिंह ध्रुव का बेटा और पुलिस विभाग में पदस्थ नारायण धुव्र कंप्यूटर ऑपरेटर का भाई था। सभी घर वाले कहीं बाहर गए हुए थे। इसी बीच उसने यह खौफनाक कदम उठाया। मंगलवार शाम को पड़ोसियों ने शक होने पर घर में देखा तब फंदे पर फणीभूषण की लटकी हुई लाश मिली। इसके बाद परिजनों को घटना की सूचना मिली और मातम छा गया।
